चीन अब नहीं बन पाएगा आतंक की ढ़ाल, यूएस और भारत ने साथ मिलकर किया बड़ा ऐलान

मसूद अजहरनई दिल्ली। मसूद अजहर को चीन द्वारा बार-बार वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचाने के खिलाफ अब भारत और यूएस साथ आने वाले हैं। नई रणनीति के मुताबिक चीन पर कोई दवाब नहीं बनाया जाएगा। देखा ये जाएगा कि जैश ए मोहम्मद और उसके जैसे आतंकी संगठनों को कैसे कमजोर किया जा सकता है।

ट्रंप और मोदी की मुलाकात में तय हुई रणनीति

आतंकियों पर नकेल कसने के लिए नई नीति बनाने पर बात गर्मियों में डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात में तय हुई थी। मीटिंग में तय हुआ था कि अल कायदा, आईएसआईएस, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तय्यबा, डी कंपनी और उनके जैसे बाकी आतंकी संगठनों के खिलाफ दोनों देश एकजुट हैं।

यूपी चुनाव: आयोग ने लखनऊ रैली पर लगाई रोक, कहा- बंद कर दो सभी मयखाने

एनटीपीसी हादसा : बढ़ा मौत का आंकड़ा, PM ने जताया दुख, राहुल रायबरेली के लिए रवाना

LIVE TV