भारत ने हासिल किया नया कीर्तिमान, कोरोना वैक्सीन का 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार

भारत ने आज कोरोना (Coronavirus) से बचने का टीका लगाते हुए 100 करोड़ (100 crore Vaccination) का अकड़ा पार कर लिया है। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने के दस महीनो के बाद भारत ने दुनिया में इतिहास रच दिया है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, “बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।”

बता दें कि भारत सरकार इस कार्य को “महान उपलब्धि” बताते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है। वैक्सीन खुराकों की संख्या 100 करोड़ पूरा होने पर देश में सबसे बड़े खादी तिरंगे को लाल किले में फहराया जाएगा। बता दें की CoWIN पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक़ बुधवार तक दी गई कुल वैक्सीन खुराक 99.7 करोड़ का आकड़ा छू लिया था, जसिमें करीब 75 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज़ लगी है और लगभग 31 प्रतिशत लोगों को दूसरी।

बता दें कि आज पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे हैं, जहां केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,454 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 17,561 ठीक हो गए हैं, तो दूसरी तरफ 160 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV