बेहद ख़ास तरह से फ़याज़ मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, इस कारण नहीं की शादी

57 साल के फैयाज अहमद भी हर एक देशवासी की तरह हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाते हैं। बस उनका तरीका थोड़ा सा अलग है। फैयाज पिछले करीब 30 सालों से यह दिन बेहद अलग तरीके से मना रहे हैं। उनके यह दो दिन बेहद खास होते हैं।

फैयाज अहमद वो शख्स हैं जो हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को दिल्ली के निजामुद्दीन थाने को तिरंगे के रंग में दुल्हन की तरह सजाते हैं। करीब 30 सालों से फैयाज अहमद थाने में ही रहते हैं। पुलिसवाले भी उन्हें अपने ही परिवार का हिस्सा समझते हैं। फैयाज ने आज तक शादी भी नहीं की है और इसका कारण है कि वो पुलिस को ही अपना परिवार मानते हैं। फैयाज मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। थाने को सजाने के लिए हर साल वह पुरानी दिल्ली से सामान लाते हैं। ऐसे खास मौके पर फैयाज हर पुलिसकर्मी को जयहिंद बोलकर सैल्यूट करते हैं और गले मिलते हैं।

फैयाज का कहना है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी पर थाने को सजाने का उन्हें शौक है और कोई भी उन्हें ऐसा करने के लिए बोलता नहीं है। व्यस्तता भरी जिंदगी में जब लोगों के पास अपनों के लिए वक्त नहीं हैं, ऐसे में देश के दो पर्वों को लेकर एक शख्स का यह उल्लास देखते ही बनता है। फैयाज अहमद का देश के लिए यह प्रेम किसी नजीर से कम नहीं है।

LIVE TV