
भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। खेल के पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार थी और भारतीय तेज गेंदबाजों और अंत में अश्विन ने कहर बरपाते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को 191 रनों पर समेट दिया। बता दें भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य मिला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने एक इतिहास भी रचा है।

दरअसल, टीम इंडिया ने पहली बार सेंचुरियन के मैदान पर जीत दर्ज की है। इससे पहले दो मुकाबलों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। बता दें भारत पहली एशियाई टीम है जिसने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच हराया है। पाकिस्तान, श्रीलंका भी साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में नहीं हरा सके हैं। टीम इंडिया ने ये कारनामा अपनी बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के दम पर कर दिखाया।
आइए एक नजर डाले रिकॉर्ड की तरफ-
