IND vs NZ 1st T20: कीवियों से टी-20 में भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, रांची में खेला जाएगा पहला मुक़ाबला

IND vs NZ 1st T20: टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में शुक्रवार से तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत कर रही है। पहला मैच रांची में खेला जाएगा।

वन डे सीरीज में कीवियों को पटकने के बाद भारतीय टीम टी 20 सीरीज़ में अभियान की शुरआत रांची में जीत से करना चाहेगी। सीनियर खिलाडियों की गैर मौजूदगी में एक बार फिर टीम इंडिया टी-20 खेलने उतरेगी। रांची में अब तक एक भी टी20 मुकाबला टीम इंडिया नहीं हारी है। अब तक टीम इंडिया ने कुल तीन टी 20 मुकाबले खेलें है और तीनों में जीत दर्ज की है।

अब तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं और एक मुकबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि भारतीय टीम अपने घर में खेल रहीं है जिसका पूरा फायदा टीम को मिलता दिख सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार गायकवाड़ की कलायी में चोट है और स्कैन के बाद पता चला कि यह उम्मीद से ज्यादा गंभीर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से विचार-विमर्श करने के बाद गायकवाड़ ने पूरी सीरीज से हटने का फैसला किया है।

LIVE TV