Ind vs NZ: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टी-20 मैच, जानिए सभी ट्रैफिक डायवर्जन

आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपयी इकाना स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान भारी भीड़ जुटने की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनज़र ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कमर कास ली है। बता दें कि शनिवार देर शाम दोनों टीमें लखनऊ आ चुकी हैं।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल लखनऊ के अटल बिहारी वाजपयी इकाना स्टेडियम में आज को कही जा रहा है। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साहको देखते हुए स्टेडियम में भारी भीड़ जुटने की आशंका लगाई जा रही है। इसी के चलते लखनऊ प्रशासन ने स्टडियमके पास शहीदपथ पैट ट्रैफिक डायवर्जन करने का फैसला लिया है। बता दें कि शाम चार बजे से सभी दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री टिकट के आधार पर मिलेगी। इसके साथ ही दर्शकों से सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करके आने का अनुरोध किया गया है। केवल वहां पास धारकों के वाहनों को ही स्टेडियम परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।

क्रिकेट मैच के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. डायवर्जन दोपहर तीन बजे से क्रिकेट समाप्ति यानी रात 10 बजे तक लागू रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी. इस दौरान जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। डायवर्जन सुचारू रूप से चले, किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी पूरा ध्यान रखा गया है। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी मुस्तैद किया गया है। बड़े वाहनों को बाहर ही बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि छोटे वाहनों के लिए भी डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। इकाना के आस-पास क्रिकेट पास वालों को ही आने की इजाजत दी गई है। अन्य लोगों को इकाना की ओर जाने के लिए वजह बतानी होगी।

LIVE TV