IND VS ENG T20 : मांकडिंग मामले पर इंग्लिश खिलाडियों को भारतीय खिलाडियों के साथ कवि कुमार विश्वास का करारा जवाब
IND VS ENG T20 : इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे TT20 मैच में दीप्ति शर्मा के चार्लोट डीन को मांकडिंग करने पर काफी हंगामा बरपा है। जहां इंग्लैंड खिलाड़ियों ने इसपर सवाल उठाया तो वहीं भारत की ओर से भी करारा जवाब दिया गया है।
IND VS ENG T20 : लॉर्ड्स में भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के मध्य खेले गए तीसरे T20 में दीप्ति शर्मा ने चार्लोट डीन को मांकडिंग करके आउट किया। इसे लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम बिलिंग्स जैसे इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर्स नैतिकता की बात करते हुए इसपर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा जैसे भारतीय दिग्गजों ही देश के माने जाने कवि कुमार विश्वास ने इस पर अंग्रेजों को करारा जवाब दिया है।दीप्ति शर्मा को पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के पूर्व खेल मंत्री लक्ष्मीरत्न शुक्ला का भी समर्थन मिला है। शुक्ला ने जहां एक वीडियो शेयर करके अंग्रेजों को चुप रहने की सलाह दी है तो वहीं कुमार ने औपनिवेशिक काल में किए गए अत्याचार की बात करके अंग्रेजों को आड़े हाथ लिया है।
कुमार विश्वास ने कहा – शास्त्र कहता है शठे शाठ्यं समाचरेत्
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, ” दो सदियों तक बिना कायदे-कानून, नृशंस-अमानवीय तरीके से विश्व भर के भोले देशों की निरपराध जनता का खून पीने वाले गोरे आज हमारी बेटी दीप्ति शर्मा के नियमानुकूल कौशल पर नैतिकता का ज्ञान दे रहे हैं। जीती रहो दीप्ति, तुमने कुछ गलत नहीं किया है, शास्त्र कहता है शठे शाठ्यं समाचरेत्।” शठे शाठ्यं समाचरेत् का मतलब है कि दुष्ट से दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए। विदुर नीति में इसका जिक्र है।
लक्ष्मीरत्न शुक्ला ने वीडियो शेयर कर मुंह किया बंद
लक्ष्मीरत्न शुक्ला ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2008 के वनडे मैच का वीडियो शेयर करके अंग्रेजों की नैतिकता का पाठ न पढ़ाने और चुप रहने की सलाह दी है। इस वीडियो में कीवी क्रिकेटर ग्रांट इलियट की रन लेने की कोशिश में गेंदबाज रेयान साइडबाटम से टक्कर हो जाती है। इलियट गिर जाते हैं। इयान बेल थ्रो करते हैं और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े केविन पीटरसन बेल्स गिरा देते हैं। दोनों मैदानी अंपायरों ने तब इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड से बातचीत की और उन्होंने इलियट को वापस पवेलियन भेजने का फैसला लिया।
इमरान खान ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, भ्रष्टाचार के मामले पर नवाज शरीफ को घेरा