Ind vs Eng ODI सीरीज : भारत ने आखरी मैच जीत के सीरीज पर किया कब्ज़ा, इंग्लैंड ने दी कांटे की टक्कर

सोमवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मैच भारत ने 7 रनों से जीत कर सीरीज 2-1 से आपने नाम कर ली। बता दें कि, इंग्लैंड के आठवें नंबर के बल्लेबाज सैम कुरैन ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगाते हुए इंग्लैंड की फिसलती हुई पारी को संभाला और अपने दम पर अपनी टीम को जीत के बेहद करीब ले गए थे।

330 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 257 रन पर अपना आठवां विकेट गवां चुकी थी। ऐसे में लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी। लेकिन सैम कुरैन ने अपनी सूझ-बुझ की पारी के बदौलत इस मैच को कांटे की टक्कर वाला मुकाबला बना दिया। सैम ने 9 चौके, 3 छक्कों की मदद से 83 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाये।

इससे पहले भारत ने धवन (67 रन, 56 गेंद, 10 चौके), पंत (78 रन, 62 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) और हार्दिक पंड्या (64 रन, 44 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) के शानदार अर्द्धशतकों से 48.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 329 का स्कोर खड़ा कर पायी। यह स्कोर काफी था लेकिन अगर विकेट बचे होतो तो यह स्कोर काफी विशाल स्कोर में तब्दील हो सकता था। सैम कुरेन की पारी के वक्त टीम इंडिया को इस बात का मलाल भी हो रहा था।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिए, तो भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इसी के चलते आखिरी ओवर में भारत ने सीरीज और मैच अपने नाम कर लिया।

LIVE TV