Ind vs Eng: प्लेइंग 11 में अश्विन को जगह क्यों नहीं दी? कोहली ने बताई ये वजह

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच से पहले दोनों टीम में अहम बदवाल किए गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद शामी की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है। वहीं, इंग्लैंड टीम ने जोस बटलर और सैम करन की जगह ऑली पोप और क्रिस वोक्स को मौका दिया है।

IND vs ENG 4th Test: We are the team that everyone wants to beat: Kohli

बता दें कि ईशांत और शमी को अनफिट होने के कारण टीम में जगह मिल सकी है। वहीं, स्टार स्पिनर आर अश्विन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। मुकाबला शुरू होने से पहले अश्विन को टीम में शामिल किए जाने की चर्चा थी। कहा जा रहा था कि उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने टॉस के दौरान उन सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया। अश्विन को टीम में न शामिल करने के सवाल पर कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के पास चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो रवींद्र जडेजा के पक्ष में है। जडेजा चार भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा बनाए जाने वाले रफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इंग्लैंड टीम में जो चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वो रोरी बर्न्स, डेविड मलान, मोईन अली और जेम्स एंडरसन हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो सिराज और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

LIVE TV