IND vs ENG: दूसरा T20 मुक़ाबला आज , क्या कोहली को मिल पाएगी प्लेइंग11 में जगह

करिशमा सिंह

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (9 जुलाई) को बर्मिंघम में खेला जाएगा। टॉस 6:30 बजे होगा। आज होने वाले मुकाबले में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं।

IND vs ENG LIVE Score: India aims to SEAL the series, 2ND T20 Starts at 7:  Follow LIVE - winnquick.com

भारत ने गुरुवार को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। यह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का एक टीम प्रयास था जिसने उसे 50 रनों से आराम से खेल जीतने में मदद की। जबकि हार्दिक पांड्या अपने हरफनमौला प्रदर्शन से चमके – बल्ले से 33 रन पर 51 और गेंद से 4/33 – सूर्यकुमार यादव , दीपक हुड्डा , भुवनेश्वर कुमार , अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने भी अच्छा खेल दिखाया।

सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर है। हालांकि दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अब तक मिले अवसरों के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन उनके कोहली के लिए जगह बनाने की संभावना है, जो आखिरी मैच से चूकने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे।

इस मैच के जरिए पांच महीने बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी कर रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर लंबे खराब फॉर्म से निजात पाने का भारी दबाव होगा। कोहली ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में खेला था। अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से वह सिर्फ दो टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ आईपीएल में टी20 क्रिकेट खेला लेकिन उसमें भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके।

कोहली के क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हुड्डा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 17 गेंद में 33 रन बनाए। अगर उन्हें बरकरार रखा जाता है तो कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना होगा। ऐसे में इशान किशन को बाहर रहना होगा। कोहली ने टी20 में आखिरी अर्धशतक पारी की शुरूआत करते हुए ही बनाया था।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन


भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, ​​​​हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टोपले।

LIVE TV