IND v s PAK: आज के मुक़ाबले में किसे मिलेगी टीम में जगह और कौन होगा बाहर, आइए जानते हैं

यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज (4 सितंबर) शाम भारत और पाकिस्तान (IND v s PAK) आमने-सामने होंगे। सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन आज के मैच में दोनों ही टीमों में निश्चित तौर पर कुछ बदलाव होंगे। टीम इंडिया आज किसे खिलाएगी और कौन बैठेगा बाहर, आइए जानते हैं।

ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक की बहस एक बार फिर से उठी है। भारतीय टीम ने एशिया कप ओपनर में पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक को चुना था। लेकिन उस दिन रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में एकमात्र बाएं हाथ के खिलाड़ी थे, जो इस क्रम में आगे बढ़े और स्पिन के खिलाफ खेलते हुए फंस गए, जिनके खिलाफ वह आमतौर पर संघर्ष करते रहे हैं। हालांकि उन्होंने अंत तक हार्दिक का साथ दिया और 35 रनों की पारी खेल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। लेकिन अब जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर अक्षर पटेल को एकादश में शामिल किया गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए दुविधा है कि वो किसे खिलाएं और किसे बिठाएं।

अक्षर एक गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। अगर जडेजा से अक्षर की तुलना की जाए तो जडेजा बेहतर बेहतर बल्लेबाज़ के रूप में उभर कर आते हैं। ऐसी स्तिथि में बाएं हाथ के बालेबाज़ पंत के पक्ष में निर्णय को झुका सकता है। इसके अलावा, शादाब खान और मोहम्मद नवाज के साथ – दो पाकिस्तानी स्पिनर, जिनके खिलाफ पंत से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। अगर मैनेजमेंट इस समय कार्तिक और उनकी फिनिशिंग को अपरिहार्य मानता है, तो ऐसा भी हो सकता है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को टीम में जगह मिल जाए। बता दें कि अवेश खान के भी अनफिट होने की खबरे आए रही है। ऐसे ये भी मुमकिन है कि टीम इंडिया हार्दिक पंड्या को फुल टाइम गेंदबाज़ मानते हुए 5 गेंदबाज़ो के साथ मिआदान में उतरे।

ऐसे में प्लेइंग 11 को लेकर आज हर क्रिकेट फैन अपनी टीम 11 घोषित कर रहा है। हर फैन ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में ज़रूर शामिल किया होगा। लेकिन वास्तव में किस कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया आज शाम मैदान पर उतरती है, ये देखने वाली बात होगी।

संभावित 11:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

LIVE TV