सेकंड हैंड स्मार्टफ़ोन की बिक्री में इज़ाफ़ा, कई कम्पनियाँ बेचने में जुटी

सेकेंड हैंड या इस्तेमाल हो चुके स्मार्टफोन की बिक्री अब संगठित रूप लेने लगा है। इसकी बिक्री दर नए स्मार्टफोन कई ज़्यादा है।

कई रिसर्च रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2022 में भारत में वर्ष 2021 के मुकाबले स्मार्टफोन की बिक्री में छह फीसद की कमी आई जबकि इस्तेमाल हो चुके स्मार्टफोन की बिक्री में 15 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी रही। कम कीमत में हाइएंड फोन की चाहत इसका बड़ा कारण है लेकिन, बड़ी समस्या यह है कि ऐसे फोन में सिर्फ छह महीने की वारंटी होती है, कोई गारंटी नहीं होती है।

भारत में सिर्फ सैमसंग ही अपना फोन रीफर्बिस कर बेच रही है बाकी के फोन अन्य नई नई कंपनियां बेच रही हैं। ऐसे में फोन की गुणवत्ता सवालों के घेरे में रहती है इसके बावजूद, बिक्री तेज हो रही है। पुराने फोन की बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए कई स्टार्टअप कंपनियां सिर्फ पुराने स्मार्टफोन बेचने का काम कर रही है। होली के मौके पर कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेकेंड हैंड आईफोन 13 जैसे मॉडल भी बेच रही हैं।

यूज़्ड फ़ोन का बढ़ेगा कारोबार

अन्य रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2026 तक भारत में सेकेंड हैंड फोन की सालाना बिक्री 11 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है। इंडियन सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक वर्ष 2026 तक भारत में यूज्ड मोबाइल फोन का कारोबार 4.6 अरब डॉलर का हो जाएगा।

LIVE TV