श्रीदेवी के प्‍यार को इतिहास बनाएंगे बोनी, देगें सबसे खास तोहफा

मुंबई। श्रीदेवी का नाम लेते ही आंखों के सामने उनका खि‍लखिलाता हुआ चेहरा खुद-ब-खुद सामने आ जाता है। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया था। धड़कनें उनका साथ न छोड़ती तो ये सफर और भी हसीना और बड़ा होता।

श्रीदेवी का नाम

श्रीदेवी का निधन बॉलीवुड और फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए एक ऐसा घाव है जो कभी भर नहीं सकता है। निधन से पहले उन्‍होंने कुछ फिल्‍में साइन की थीं और कुछ का काम पूरा कर चुकी थी। श्रीदेवी की वो फिल्‍में हैं जीरो और कलंक जिनमें कलंक को उन्‍होंने केवल साइन किया था और जीरो की शूटिंग वह पूरी कर चुकी थीं।

कलंक में श्रीदेवी के रोल को अब माधुरी दिक्षित निभाएंगी। लेकिन जीरों में हम उन्‍हें पर्दे पर देख सकेंगे। अबतक जीरों ही उनकी आखिरी फिल्म थीं लेकिन अब आखिरी फिल्‍म कहलाने का हक किसी और फिल्‍म को मिलने वाला है।

श्रीदेवी के पति और फिल्‍म मेकर बोनी कपूर जल्‍द ही श्रीदेवी पर डॉक्‍यूमेंट्री बनाने वाले हैं। इसमें उनकी रियल फुटेज का इस्‍तेमाल किया जाएगा। श्रीदेवी की इस आखिरी फिल्‍म के लिए बोनी ने 20 टाइटल रजिस्‍टर करवा लिए हैं। उनमें से कई श्रीदेवी की फिल्‍म के नाम हैं तो कुछ श्रीदेवी पर आधारित हैं।

यह भी पढ़ें: विदेश में मुकम्‍मल होगी ‘मस्‍तानी’ की मोहब्‍‍बत, करेंगी डेस्‍टिनेशन वेडिंग

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म के लिए ‘श्री’, ‘श्रीदेवी’, ‘श्रीदेवी मैम’ ‘रूप की रानी चोरों का राजा’,  ‘चालबाज’, ‘जांबाज’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘रिटर्न ऑफ मिस्टर इंडिया’ जैसे टाइटल रजिस्‍टर करवाए गए हैं।

बता दें, श्रीदेवी का निधन दुबई में 24 फरवरी को हार्ट अटैक पड़ने से हुआ था। वहां वह मोहित मारवाह की शादी के सिलसिले में गई थीं।

 

LIVE TV