मेक्सिको में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन्वेस्टर्स समिट का दिया निमंत्रण, बोले- यूपी में है व्यापार की तमाम संभावना

अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) को लेकर शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेक्सिको में उद्यमियों, व्यापारी संघों के पदाधिकारियों और गणमान्य जनों से मुलाकात की। उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर का आभार भी जताया। पाठक ने कहा कि यूपी में स्किल्ड मैनपॉवर की कमी नहीं है, 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में व्यापार की तमाम संभावनाएं हैं।

क्या कहा डिप्टी सीएम ने
शनिवार को रोड शो एवं उद्यमियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भर में भारत को नई पहचान दिलाई है। कोरोनाकाल में भारत की ओर से दुनिया के तमाम देशों की मदद की गई. इनमें मेक्सिको भी शामिल है. उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर का आभार भी जताया। पाठक ने कहा कि यूपी में स्किल्ड मैनपॉवर की कमी नहीं है। 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में व्यापार की तमाम संभावनाएं हैं, रोड कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट हैं।

LIVE TV