बेहद खास हैं ये मंदिर, दर्शन करने से ही हल हो जाएंगी मुश्किलें

मंदिरों के दर्शन हमारे देश में हजारों मंदिर हैं, जिनकी महिमा अपरंपार है. देश हो या विदेश हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को मानने वाले हर जगह मौजूद हैं. चाहे सुख के दिन हो या दुख की काली रात, लोग भगवान का स्मरण हर परिस्थिति में करते हैं. दुख और बुरे वक्त में अगर इन मंदिरों के दर्शन कर लिए जाए तो सारी मुश्किलें हल हो जाएंगी. ऐसी मान्यता है कि इन मंदिरों के दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामना पूरी हो जाती है.

जगन्नाथ मंदिर

पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर एक मशहूर हिन्दू मंदिर है, जो भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण) को समर्पित है. ये मंदिर चार धामों में से एक है. पुराणों में जगन्नाथ पुरी को धरती का बैकुंठ कहा गया है. पुराणों के अनुसार, यहां भगवान विष्णु ने पुरुषोत्तम नीलमाधव के रूप में अवतार लिया था और वे यहां सबर जनजाति के परम पूज्य देवता बन गए. ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना जगन्नाथ भगवान अवश्य पूरी करते हैं.

बालाजी मंदिर

राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा मेहंदीपुर बालाजी भगवान हनुमान का सबसे खास तीर्थ स्थल माना जाता है. यहां आने वाले भक्तों की हर पीड़ा और संकट को हनुमानजी हर लेते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में विराजित हनुमानजी बुरी आत्माओं और काले जादू से पीड़ित लोगों को परेशानी से छुटकारा दिलाते हैं.

हिंगलाज माता का मंदिर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पहाड़ियों के बीच हिंगलाज माता का मंदिर बसा है. यह देवी के सभी शक्तिपीठों में सबसे प्रमुख माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, यहां देवी सती का सिर गिरा था. हिंगलाज माता के इस चमत्कारिक मंदिर की देखभाल मुसलमानों द्वारा की जाती है. यहां मान्यता है कि इस मंदिर में जो अपनी मनोकामना माता हिंगलाज के सामने रखता है, वह जरूर पूरी होती है.

महाकाली मंदिर

गुजरात में स्थित पावागढ़ महाकाली मंदिर एक शक्तिपीठ है, जिसे देवी का जागृत निवास माना जाता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार जहां-जहां माता सती के अंग के टुकड़े, धारण किए हुए वस्त्र या आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ बन गए. यहां देवी सती के दाहिने पैर की उंगलियां गिरी थीं. यहां लोगों की गहरी आस्था है. यहां दर्शन करने के बाद मां भक्तों की हर मुराद पूरी कर देती हैं.

कसार देवी का मंदिर

देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कसार देवी मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर जागृत देवीय शक्ति वास करती हैं. मां दुर्गा के इस मंदिर में अनोखी शक्तियां मौजूद हैं. पौराणिक मान्यता है कि यहीं पर मां दुर्गा ने दो राक्षसों का वध करने के लिये कात्यायनी अवतार लिया था. यहां भक्तों की हर मनोकामना जरूर पूरी होती है.

 

LIVE TV