अमेरिका ने ड्रग्स तस्करी पर लगाम नहीं लगाने वाले देशों को चेताया

अवैध तस्करीवाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों को चेतावनी दी है, जो अमेरिका में हो रही नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी को रोकने में नाकामयाब रहे हैं। ट्रंप ने ऐसे देशों की विदेशी सहायता पर रोक लगाने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : सरकार के सारे वादे हवाई, आम बजट से इस बार भी मायूस हैं बुंदेले किसान

ट्रंप ने शुक्रवार को उत्तरी वर्जीनिया में अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) का दौरा करने के दौरान कहा, “मैं इस सहायता राशि को बंद करना चाहता हूं। यदि उन्होंने अपने देशों में अमेरिका में हो रही नशीले पदार्थो की तस्करी नहीं रोकी तो मैं इस राशि पर रोक लगा दूंगा।”

ट्रंप ने कहा, “वे कहते हैं कि हम इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते। अच्छा है, हम इस पर लगाम लगाएंगे। हम उन्हें अरबों डॉलर देते हैं और वे वह नहीं कर रहे, जो उन्हें करना चाहिए लेकिन हम बहुत ही कड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : हिमस्खलन की चपेट में आई सैन्य चौकी, 3 सैनिकों की मौत

हालांकि, ट्रंप ने इस दौरान किसी देश के नाम का उल्लेख नहीं किया। हालांकि, वह पहले अल सल्वाडोर, गुआटेमाला, होंडूरास और मेक्सिको को नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी का स्रोत बता चुके हैं।

LIVE TV