IITरुड़की ने शुरु किया ,डीप लर्निंग पर एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स करें आप भी आवेदन…

रुड़की।COVID-19 के कारण देश में लॉकडाउऩ की स्थिति बनी हुई है।ऐसे वक्त में IIT रुड़की की तरफ से युवाओं को उत्साहित करने और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई शुरुआत कि गई है। आईआईटी रुड़की ने Cloudxlab.com पर डीप लर्निंग पर एक उन्नत प्रमाण पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह गहन शिक्षण पर एक उन्नत पाठ्यक्रम है।

आईआईटी के एक अधिकारी ने बयान में कहा कि यह ऑडियो प्रोसेसिंग, इमेज प्रोसेसिंग, वीडियो प्रोसेसिंग, सेल्फ-ड्राइविंग कारों आदि पर लागू होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को कवर करेगा। देश का वर्तमान आर्थिक संकट में है जो वैश्विक मंदी से निपटने के लिए तकनीकी कौशल के महत्व को रेखांकित करता है।

कोरोना महामारी: विराट कोहली एक बार फिर मदद के लिए आए आगे, किया इतने लाख रुपये का योगदान…
लॉन्च के आगे IIT रुड़की और CloudxLab AI और मशीन लर्निंग में करियर पर एक वेबिनार आयोजित करेगा। वेबिनार में IIT रुड़की के संकाय सदस्य और उद्योग के सदस्य शामिल होंगे। वेबिनार का आयोजन 17 मई को किया जाएगा। इस वेबिनार के आगे के विवरण और नामांकन करने की प्रक्रिया को इस लिंक पर देखा जा सकता है: https://cloudxlab.com/course/84/certificate-course-artific-intelligence-deep-learning-iit-roorkee/ आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो। अजीत के। चतुर्वेदी ने कहा, “आजकल कई पेशेवर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स ऐसे सभी लोगों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।”

 

LIVE TV