
कुछ लोगों की फितरत में होता है धोखा देना। ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो ये कथन गलत नहीं है। क्योंकि हर व्यक्ति अपने गुण और अवगुण के साथ जन्म लेता है। ऐसे में अगर समय रहते अवगुणों को संभाला नहीं जाए तो ये एक न एक दिन विकराल रुप ले लेता है और खुद के साथ रिश्तों को भी तबाह कर देता है। ज्योतिष के अनुसार तीन ऐसी राशि है जिनके जातक धोखा देने में माहिर होते हैं। जानिए कौन सी हैं वो तीन राशि…

मीन राशि
मीन राशि के जातक काफी चतुर माने जाते हैं। ये लोग दिल के अच्छे होते हैं लेकिन कोई इनसे पंगा ले, या इन्हें फंसाने की कोशिश करे, तो ये किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। वहीं, अगर आप इनसे अपने कुछ सीक्रेट्स शेयर करते हैं तो उन्हें इस सीक्रेट्स को उजाकर करने में वक्त नहीं लगता। इसलिए अगर आप इनसे दोस्ती करते हैं, तो थोड़ा सावधान रहे।

सिंह राशि
सिंह राशि वाले स्वभाव से काफी खुशमिजाज होते हैं और ये लोगों से दोस्ती बहुत जल्दी करते हैं। वहीं जिनसे इनका जुड़ाव होता उनका ये काफी ख्याल रखते हैं। लेकिन जब बात उनके अपनों पर आ जाती है तो इन्हें व्यक्ति की पोल खोलते देर नहीं लगती।

धनु राशि
ये राशि अग्नि तत्व की मानी जाती है। इनके अंदर गुस्सा सबसे अधिक होता है। ऐसे में जब तक आप इनके साथ अच्छे रहेंगे, ये आपके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। लेकिन अगर आपका व्यवहार इनके प्रति बदला, तो आपको छोड़ने में इन्हें वक्त नहीं लगता। इसलिए इनसे दोस्ती करें तो हमेशा अपने संबन्धों को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें।