अगर फेसबुक पर कर रहें हैं ऐसी पोस्ट तो हो सकती है परेशानी, जानें कैसे रहें बचके
तमाम विवाद और डाटा लीक के लिए फेसबुक की पहले ही बड़ी किरकिरी हो चुकी है। लेकिन अब फेसबुक अब फेसबुक इन सब चीजों को लेकर ज्यादा सख्त हो गयी है हाल ही में इसे लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
फेसबुक ने 800 अकाउंट और पेज बंद कर दिए हैं। फेसबुक का कहना है कि ये अकाउंट और पेज इसलिए बंद किए गए हैं, क्योंकि इनके जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा था। इनमें 559 फेसबुक पेज और 251 अकाउंट शामिल हैं।
फेसबुक ने जानकारी दी है कि इनमें से कई अकाउंट और पेज एक ही नाम से थे और उनपर एक ही कंटेंट शेयर हो रहे थे। फेसबुक ने कहा है कि 800 अकाउंट उसके नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। जिन अकाउंट और पेज को बंद कर दिया गया है वे किसी खास राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित थे।
हालांकि फेसबुक ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने अकाउंट दक्षिणपंथी और कितने वामपंथी थे। फेसबुक ने यह फैसला अमेरिका में लिया है, उम्मीद है कि 2019 में भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान भी फेसबुक ऐसा ही कोई कदम उठाएगा।
ये भी पढ़ेंः Apple की नई वॉच सीरीज 4 की बिक्री हुई शुरू, शुरुआती कीमत 40,900 रुपये
गौरतलब है कि अभी हाल ही में फेसबुक ने कहा था कि वह भारत में आगामी चुनावों के दौरान अपने प्लेटफार्म पर राजनेताओं और आम जनता में सीधे संवाद को बढ़ावा देगा
लेकिन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने साथ ही ये भी कहा कि चुनावों को साफ-सुथरा व पारदर्शी बनाए रखने के लिए वह अपने प्लेटफार्म पर भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट को रोकने की भी तैयारी करेगी। फेसबुक ने इसके लिए चुनावों के दौरान एक विशेष टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की है।