Apple की नई वॉच सीरीज 4 की बिक्री हुई शुरू, शुरुआती कीमत 40,900 रुपये

ऐपल के नए ऐपल वॉच सीरीज 4 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। ऐपल वॉच सीरीज 4 को फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन और कई ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। ऐपल वॉच सीरीज 4 की शुरुआती कीमत 40,900 रुपये है।

वॉट सीरीज 4 को ऐपल के स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि जिन लोगों ने पहले प्री-ऑर्डर किया है उन्हें 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Apple की नई वॉच सीरीज 4 की बिक्री हुई शुरू, शुरुआती कीमत 40,900 रुपये
ऐपल वॉच सीरीज 4 के नाइक व जीपीएस के 40एमएम वेरियंट की कीमत 40,900 रुपये और जीपीएस समेत 44एमएम वेरियंट की कीमत 43,900 रुपये है। इसके एल्यूमिनियम वेरियंट की कीमत भी यही है। वहीं एल्यूमिनियम केस वाले GPS+सेलुलर के 40एमएम वेरियंट की कीमत 49,900 और 44एमएम वाले जीपीएस व सेलुलर वेरियंट की कीमत 52,900 रुपये है। वहीं ऐपल वॉच सीरीज 4 का स्टील केस वाला सेलुलर का 40एमएम स्पोर्ट बैंड वेरियंट की कीमत 67,900 रुपये और 44एमएम वेरियंट की कीमत 71,900 रुपये है।

ये भी पढ़ेंः सैमसंग बनाएगी एआई चालित मल्टी डिवाइस सिस्टम, जानें खासियत

इसमें ओएलईडी रेटिना डिस्प्ले है और यह ऐपल वॉच ओएस 5 पर काम करता है।इस ऐपल वॉच में हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शन (गिरने पर सूचित करना) और ईसीजी मशीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फॉल डिटेक्शन फीचर के तहत वॉच पहने हुए व्यक्ति के गिरने के 1 मिनट के अंदर वॉच फोन में सेव इमरजेंसी नंबर पर खुद ही कॉल करेगी। इस वॉच की मदद से आप अपनी पूरी ईसीजी रिपोर्ट ले सकते हैं।

इसके लिए आपको वॉच में दिए गए ऐप को ओपन करना है और अपनी उंगली को 30 सेंकेड के लिए उस पर रखना है। इसके बाद आपकी ईसीजी रिपोर्ट आईफोन पर पीडीएफ फॉर्मेट में मिल जाएगी जिसे आप अपने डॉक्टर को दिखा सकते हैं। इसमें सीरी के साथ-साथ वॉकी-टॉकी का भी सपोर्ट है।

 

LIVE TV