अगर नाक में हो रहें हैं ये बदलाव, तो भारी संकट में पड़ने वालें हैं आप
हमारे शरीर की पांच ज्ञान इंद्रियां, जिनमें आंख,नाक,कान,जीभ और त्वचा शामिल हैं. इन सभी ज्ञानेन्द्रीयों के अपने-अपने कार्य हैं. आज हम इनमें से एक नाक की बात करने जा रहे हैं, जिसका प्रयोग हम प्रायः हम सांस लेने और किसी भी चीज़ की स्मेल करने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नाक केवल स्मेल ही नहीं बल्कि हमें कई बीमारियों के बारे में भी बताती है। नाक पर होने वाले बदलावों को देखकर आप कई बीमारियों के बारे में पता लगा सकते हैं।
आइए हम बताते हैं कैसे…
दरअसल अगर आपकी नाक की टिप लाल है तो ये ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। ज्यादा शुगर और एल्कोहल लेने से भी नाक इस प्रकार की हो जाती है।
हार्ट, लिवर और प्रोस्टेट के आसपास फैट जमा होने से नाक में ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा मसल्स और धमिनयों के आसपास फैट जमने से भी होता है। अगर आपको भी अपनी नाक में इनमें से कोई भी संकेत दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से डिस्कस करना चाहिए।
इसके अलावा यदि किसी चोट के बिना लंबे समय से आपकी नाक मोटी और सूजी हुई है तो यह हार्ट एवं किडनी के डैमेज होने का संकेत हो सकता है।
यदि आपकी नाक पर काले और लाल स्पॉट पड़ गये है तो ये एक्स्क्रिटॉरी सिस्टम और ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम की गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं।
हार्ट, लिवर और प्रोस्टेट के आसपास फैट जमा होने से नाक में ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा मसल्स और धमिनयों के आसपास फैट जमने से भी होता है।
अगर आपको भी अपनी नाक में इनमें से कोई भी संकेत दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से डिस्कस करना चाहिए।