T20 World Cup: भारत के खिलाफ पाकिस्तान उतार सकता है ये 11 खिलाड़ी, जानें

24 अक्टूबर की तारिख सभी क्रिकेटप्रेमियों में ज़हन में बस चुकी है क्योंकि इस दिन आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का सबसे बड़ा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाना है। ये मुक़ाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ज़ाहिर है कि जब इन दोनों देशों के बीच मैच खेला जाता है, तो हलचल सिर्फ मैदान पर नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी दिखाई देती है। भारतीय फैंस इस मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हर कोई अपने दिमाग़ में टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवेन के बारे में सोच रहा है, लेकिन पाकिस्तान की प्लेइंग एलेवेन (Pakistan Playing 11) क्या हो सकती है।

माना जा रहा है कि भारतीय गेंदबाज़ी का सामना करने सबसे पहले पकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म अपने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान के साथ पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरेंगे। इसके बाद तीन नंबर पर फखर ज़मान आएंगे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी इन तीनों ने इसी क्रम में बल्लेबाज़ी की थी। चार नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ और पांच पर शोएब मलिक मैदान में उतरेंगे। पारी को फिनिश करने की ज़िम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज़ आसिफ अली, ऑलराउंडर इमाद वसीम और शादाब खान के कंधो पर रहेगी। पकिस्तान टीम अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से चौंकाती रही है। इस बार तेज़ गेंदबाज़ के रूप में हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी खेलते नज़र आएंगे।

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन-

बाबर आज़म (विकेटकीपर), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिफ रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV