ICC ने फिर सौंपी विराट कोहली को कप्तानी, बुमराह और कुलदीप यादव को भी मिला मौका…

वहीं वन-डे टीम में कोहली को कप्तान बनाया गया जबकि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। कोहली ने साल 2018 में टीम इंडिया का 14 वन-डे में नेतृत्व किया, जिसमें से 9 मैचों में टीम को जीत मिली।

आईसीसी की साल 2018 की वन-डे टीम में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। बता दें कि आईसीसी की वन-डे टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मिली है।

रोहित ने 19 पारियों में 73.57 की औसत और 100.09 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं। बेयरस्टो ने 22 पारियों में 46.59 की औसत और 118.22 के स्ट्राइक रेट से 1025 रन बनाए।

विराट कोहली
आईसीसी ने ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को जिम्मेदारी सौंपी हैं। स्टोक्स ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक व 44.71 की औसत से 313 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 11 पारियों में 5.91 की इकॉनोमी रेट से विकेट चटकाए।

बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को भी आईसीसी की वन-डे एकादश में जगह मिली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 21.72 की औसत से 29 विकेट चटकाए। उन्होंने एशिया कप 2018 में 18.50 की दर से 10 विकेट झटके।

अफगानिस्तान के राशिद खान भी वन-डे टीम में जगह पाने में कामयाब हुए। लेग स्पिनर ने साल का अंत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया। उन्होंने 14.45 की दर से 48 विकेट झटके। राशिद की खासियत रही कि उन्होंने बेहद कम रन खर्च किए।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार की बेटी को, सलमान से था प्यार…
कुलदीप यादव को भी आईसीसी ने वन-डे टीम में शामिल किया है। यादव ने 19 मैचों में 17.77 की औसत से 45 विकेट लिए। वह वन-डे में साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की वन-डे टीम में जगह मिली है। बुमराह ने 13 पारियों में 16.63 की औसत से 22 विकेट चटकाए।

साल 2018 के लिए आईसीसी की वन-डे टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट कोहली, जो रूट, रॉस टेलर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, राशिद खान, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

LIVE TV