राहुल ने दिखाया बड़प्पन, बोले उम्मीद है कि माफी मांगेंगे अय्यर

राहुल ने दिखायानई दिल्ली। गुजरात चुनाव में पहले चरण के लिए 9 तारीख को मतदान होना है। इसके बाद दूसरे चरण के लिए चुनावी तैयारियां शुरू हो जायेंगी। ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बयान बेहद तल्ख़ होते जा रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अय्यर की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर ज़बरदस्त पलटवार किया।

गुजरात चुनाव : ‘युवराज’ फिट या ‘मोदी’ हिट, क्या कहते हैं सभी सर्वे

अय्यर के विवादित बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और पीएम भी कम नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘बीजेपी और पीएम लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस का एक अलग कल्चर और विरासत है’।

उन्होंने कहा कि मैं मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम के लिए इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करता हूं। कांग्रेस और मैं उम्मीद करते हैं कि अय्यर ने जो कहा है, वो उसके लिए माफी मांगेंगे।”

क्या है बयान

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके  पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।

इस आपत्तिजनक बयान के बाद सियासी हलकों में कोहराम मच गया है। अय्यर की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी लगातार हमलावार है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी के सिर्फ असहमति जताने से पीएम मोदी का अपमान हुआ है।

अय्यर ने बताया अनुवाद में हुई गलती

जब अय्यर से सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि आप पीएम पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे, तो उन्होंने कहा कि ”हां मैंने नीच शब्द इस्तेमाल किया। मैं हिंदी भाषी नहीं हूं और अंग्रेजी से ट्रांसलेट करता हूं।

पीएम मोदी पर मनमोहन ने बोला हमला, कहा- GST से फायदा नहीं सिर्फ बर्बादी हुई

उन्होंने कहा, ”पीएम को नीच कहने का मेरा कोई इरादा नहीं था। पीएम हमारे नेता के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। मैं कांग्रेस का औपचारिक नेता भी नहीं हूं।”

अय्यर ने कहा, ‘मेरे दिमाग में अंग्रेजी थी और मैंने Low शब्द का हिंदी में अनुवाद करके ‘नीच’ कह दिया। अगर इसका कोई और अर्थ निकलता हो, तो माफी चाहूंगा।’

LIVE TV