हुंडई की बेहतरीन कार सैन्ट्रो ने किया कमबैक, पहले से ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी लुक से है लैस

नई दिल्ली| सैन्ट्रो कार की बुकिंग 10 अक्टूबर यानि कल से शुरू हो रही है। हुंडई की इस आने वाली हैचबैक कार को कंपनी द्वारा AH2 कोड नेम दिया गया। इस कार के नामकरण के लिए एक कॉन्टेस्ट भी हुआ था। जिसमें लगभग 4 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट दिया ।

 हुंडई की बेहतरीन कार सैन्ट्रो ने किया कमबैक, पहले से ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी लुक से है लैस

जिसमें 2 लाख इस कार का नाम सैन्ट्रो रखने के पक्ष में थें। अब तक कंपनी की ओर से इस कार का सिर्फ एक स्कैच जारी किया गया था। लेकिन आज हुंडई की इस कार से पर्दा उठ गया है। हुंडई की कार सैंट्रो को कुल पांच वेरियंट में उतारा  गया है जिनमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, स्पोर्ट्ज़ (O) और एस्टा शामिल हैं। कार को पहली सैंट्रो के मुकाबले कहीं ज्यादा आक्रमक और स्पोर्टी बनाने की कोशिश की गई है।

नई सैंट्रो के डैशबोर्ड में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस कार के केबिन को डुअल-टोन थीम पर डिजाइन किया गया है।

हुंडई सैंट्रो के टॉप मॉडल में पीछे बैठने वालो कि लिए एसी वेंट्स भी लगे हुए हैं। सैंट्रो के सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट वार्निंग और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: स्वामी सानंद की तपस्या को लोगों ने दिया सम्मान, मोमबत्ती लेकर मंदिर में बहाए आंसू
नई सैंट्रो  कार में 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। साथ ही इस इंजन में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का भी विकल्प होगा।  सैंट्रो में सीएनजी का विकल्प भी दिया जाएगा। हालांकि हुंडई की यह पहली ऐसी कार होगी जो कि एएमटी विकल्प में मौजूद होगी।

LIVE TV