अवैध संबंध का विरोध किया तो पति बना निर्लज्ज, पत्नी के सामने ही करने लगा…और फिर…

तीन तलाकउत्तर प्रदेश। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक बार में तीन तलाक देने को असंवैधानिक घोषित किए जाने के एक हफ्ते के अंदर ही ग्रेटर नोएडा से एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है। नोएडा के कांशीराम कॉलोनी की 35 वर्षीय महिला जिसकी शादी 15 साल पहले हुई थी उसके पता का किसी दूसरी महिला से अवैद्ध संबंध था। जब पति की करतूत का पत्नी के सामने खुलासा हुआ तब बौखलाई महिला ने पति का विरोध किया जिसके बाद पति ने उसे तलाक दे दिया. पीड़ित महिला इंसाफ पाने के लिए अपनी गुहार ले कर एसएसपी ऑफिस पहुंची। जहां पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की।

VIDEO: दर्शन करने निकले दंपति की कार में अजगर ने मारी कुंडली

यह मामला तलाक का था तो एसएसपी ने दादरी पुलिस के पास पीड़िता को भेजा। हालांकि पुलिस अधिकारी और लॉ एक्सपर्ट की राय इससे अलग-अलग है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में कोर्ट के निर्णय लागू नहीं होगा तो वहीं लॉ एक्सपर्ट का कहना हैं कि पुराने मामलों में भी यह आदेश लागू माना जाएगा।

पीड़िता का नाम रिहाना है जो ग्रेटर नोएडा के कांशीराम कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। पीड़ित महिला का पति पेशे से ड्राइवर है। इन दोनों की शादी 15 साल पहले हुई थी महिला की 4 लड़कियां हैं जिसमें सबसे बड़ी बेटी 13 साल और छोटी बेटी 8 साल की बताई गई है। शादी के बाद उसके पति का दादरी में एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध हो गया था। जिसके बाद पति अपनी प्रेमिका को अचानक अपने बीवी के घर ले आया। गैर महिला के घर आने से उसकी पत्नि बेहद नाराज हुई। जिसके चलते पत्नि ने इसका विरोध किया मगर पति अपनी करतूत से बाज़ ना आया और पत्नि को तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।

ससुराल वालों ने 2 बेटियों को जबरन रखा

आरोप है कि तीन तलाक के षड़यंत्र में उसके सास-ससुर व देवर भी शामिल हैं। महिला के तीन तलाक के बाद इन सभी ने मिलकर 17 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया और महिला के ससुराल वालों ने उसकी 2 बेटियों को ज़बरदस्ती अपने पास रख लिया बाकी 2 बेटियां महिला के पास हैं। बहरहाल वह बुलंदशहर में अपने पिता के साथ रह रही है।

राम रहीम को जेल में सौंपा गया ये काम, इतना मिलेगा मेहनताना

महिला ने बताया कि तीन तलाक ने उसकी लाइफ में उथल-पुथल मचा दिया है। 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध घोषित करने की बात से मुझमें अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए मन में अजीब सी ताकत उजागर हुई और मैंने अपने हक की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया।

 

LIVE TV