कर्नाटक में जमकर बरसे पीएम मोदी, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

दावणगेरे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की एक विशाल रैली में पहुंचे हजारों किसानों से पार्टी को वोट देकर सत्ता में पहुंचाने पर उन्हें ‘अच्छे दिन’ का वादा किया। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर लोगों की सेवा में विफल रहने पर निशाना साधा।

श्रीदेवी पर ‘विधानसभा’ में तगड़ा बवाल, पक्ष-विपक्ष में जमकर हुआ घमासान

नरेंद्र मोदी

मोदी ने टेक्सटाइल शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपसे अपील करता हूं कि अपने आशीर्वाद से और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मतों से बी.एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएं, येदियुरप्पा एक किसान के बेटे हैं।”

रैली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा का 75वां जन्मदिन भी मनाया गया। येदियुरप्पा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं साथ ही वह शिवामोगा से लोकसभा सांसद हैं।

यहां काम नहीं आई ‘चाणक्य’ नीति, भारत को इस पड़ोसी देश ने दिया गच्चा

मोदी ने कहा, “चुनाव के बाद चुनाव (विभिन्न राज्यों में) में लोग कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर रहे हैं। कर्नाटक भी उनके पाप के लिए कांग्रेस को बाहर करने के लिए बेताब है।”

मोदी ने अपने 30 मिनट के भाषण की शुरुआत कन्नड़ से की जिसके बाद माहौल जनता की तालियों से गूंज उठा और थोड़ी देर बाद उन्होंने हिंदी में अपना भाषण दिया।

मोदी ने येदियुरप्पा को किसानों का दोस्त बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और किसानों की नहीं सोचती।

उन्होंने कहा, “एक परिवार भारत पर 48 साल से शासन करता रहा लेकिन उसने कभी गरीबों की नहीं सोची, जबकि एक चायवाला 48 महीनों से सेवा कर रहा है और उसने अपना पूरा समय गरीबों और किसानों के लिए लगा दिया।”

दक्षिण राज्य में मोदी की यह तीसरी रैली है इससे पहले वह 19 फरवरी को मैसूर में और चार फरवरी को बेंगलुरू में रैली को संबोधित कर चुके हैं।

राज्य में 15वां विधानसभा चुनाव अप्रैल अंत और मई की शुरुआत में प्रस्तावित है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV