Huawei ने लांच किए Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i, चार कैमरे हैं खासियत

Huawei  ने 26 जुलाई को दिल्ली में आयोजित हुए इवेंट में अपने दो नए फोन लांच कर दिए हैं।  कंपनी ने इस इवेंट में अपने नए फोन Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i को पेश किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि अमेजन इंडिया भारत में हुवावे की Nova सीरीज के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन पार्टनर है। ये जानकारी कंपनी ने पिछले हफ्ते ही दे दी थी।

Huawei_Nova_3i-official

क्या हैं मुख्य आकर्षण – खूबियों की बात करें तो Huawei Nova 3 में कंपनी ने Kirin 970 प्रोसेसर Mali-G72 MP12 GPU और जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी दी है। इस फोन में 6GB रैम और 64GB व 128GB स्टोरेज ऑप्शन होगा। इसके अलावा डिवाइस में 6.3-इंच FHD+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले notch और एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अगली पीढ़ी का मिररलेस कैमरा लाएगी Nikon, जानें क्या होगा नया

मिलेगा बेहतर फोटोग्राफी अनुभव – अगर बात करें फोटोग्राफी की तो Nova 3 में दो रियर और दो फ्रंट पर कैमरे दिए जा सकते हैं। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 24-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर होगा। इसके अलावा फ्रंट पर 24-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर होगा। स्मार्टफोन में 3,750mAh की बैटरी है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 पर बेस्ड EMUI 8.2 पर कार्य करेगा।

कैसे मिलेगा – इन दोनों ही फोन को यूजर्स आज दोपहर 2 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर प्री-आर्डर कर सकते हैं।

क्या होगी कीमत – Huawei Nova 3 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसकी बिक्री 23 अगस्त से अमेजन इंडिया पर होगी। Nova 3i के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है

LIVE TV