आज लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre

HP Spectre नई दिल्ली। अब तक हम विश्व के सबसे पतले लैपटॉप के लिए एपल के मैक बुक एयर को जानते थे। मगर HP Spectre के नाम से एक ऐसे लैपटॉप की पेशकश की है जो अबतक का सबसे पतला लैपटॉप है। कंपनी इस लैपटॉप को आज यानी 21 जून को भारत में लॉन्च करेगी।

HP के Spectre लैपटॉप की मोटाई 10.4 मिली मीटर की है जिसका खुलासा HP ने साल की शुरुआता में किया था। HP ने 13 इंच के डिस्प्ले वाले लैपटॉप के रेंज में HP Spectre को 13.3 इंच के डिस्प्ले के साथ उतार कर नया बेंचमार्क सेट किया है।

HP Spectre आज हाेगा लांच

HP के Spectre लैपटॉप Intel के कोर i5 और i7 प्रोसेसर के वेरिएंट्स के साथ भारत में उतारा जाएगा। 13.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ HP के  Spectre में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

HP Spectre के बॉडी के किनारों को बनाने में एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसका बॉटम एरिया कार्बन फाइबर से बना है। इसके अलावा इस लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट्स भी लगे हुए हैं। HP के Spectre के बेसिक मॉडल की कीमत भारत में लगभग 78,282 रुपये होने की संभावना है।

LIVE TV