कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से मुकाबले के लिए भारत है कितना तैयार, जाने राज्यों की तैयारी

दुनिया के कई देशों में कोरोना के नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron) अपने पैर धीरे-धीरे पसार रहा है। कई देशों में कोरोना का नया वैरिएंट बेहद बुरी तरह से फैल रहा है। इसको नजर रखते हुए भारत इस वैरिएंट से लड़ने के लिए कमर कस चुका है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने इस गंभीर मुद्दे पर बैठक करी। केंद्र सरकार की ओर से एडवाइजरी के बाद राज्य सरकारों ने विदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी बढ़ा दी है। चुनौती भी यही है कि कहीं से भी ओमिक्रॉन संक्रमित एक भी व्यक्ति जांच और निगरानी से ना बच पाए।

देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी ठीक से थमी नहीं है कि एक नई मुसीबत ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। दक्षिण अफ्रीका से फैला कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक कहां-कहां पहुंच चुका है और कितने लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं यह जानना, समझना और आंकना आज सबसे बड़ी चुनौती है। तो चलिए जानते है भारत के किन-किन राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है।

बेंगलुरु में मिले संदिग्ध केस से बढ़ी चिंता-
दुनिया के कई देशों से सीखते हुए ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने के लिए भारत तैयार हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (मंगलवार को) इसे लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका से हाल में बेंगलुरु आए दो लोगों में से एक का सैंपल डेल्टा वैरिएंट से अलग है। कर्नाटक सरकार आईसीएमआर और केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में है।

पंजाब सरकार ने जारी किया अलर्ट-
इस नए वैरिएंट के खतरे को लेकर पंजाब सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत 11 देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी शुरू की गई है। महाराष्ट्र सरकार तकरीबन 1 हजार लोगों की तलाश में जुटी है जो पिछले 10 दिनों में दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटे हैं। महाराष्ट्र के डोंबिवली में जो कोरोना संक्रमित शख्स दक्षिण अफ्रीका से लौटा है उसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में आएगी।

आपको बता दें कि 11 देशों से पंजाब वापस आने वाले यात्रियों को टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 7 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। चंडीगढ़ में एक मकान को कंटामिनेटेड जोन बनाया गया है। इस परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चिंता की बात ये है कि इस परिवार का एक सदस्य पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका से चंडीगढ़ पहुंचा था।

यूपी सरकार ने दिए निर्देश-
उत्तर प्रदेश में बाहर से आए यात्रियों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। हाल ही में मथुरा के बीते 3 दिनों में 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। जिसकी वजह से राज्य सरकार पहले से भी सतर्क हो गई है। यह लोग जहां ठहरी थी उस बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की समीक्षा की। गोवा में भी हालात की समीक्षा बैठक की जा चुकी है।

कोरोना खिलाफ लड़ाई कर रही एजेंसियों के लिए राहत की बात यही है कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है। लेकिन मुश्किल यह है कि AT RISK देशों से पता नहीं कितने लोग भारत के किस-किस राज्य में घूम रहे हैं और इनमें से कितने ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं।

LIVE TV