जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर चौंका देने वाली जीत बीच कैसे आए मिस्टर बीन ? जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और पाक पीएम ने एक दूसरे को क्या कहा

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति Emmerson Mnangagwa ने पाक को टी-20 वर्ल्ड कप मैच में हराने के लिए अपनी टीम को बधाई दी और पाक की खिल्ली भी उड़ाई। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट का जवाब दिया है।

गुरूवार को खेले गए T20 World Cup के सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर ऐतिहासित जीत दर्ज की है। चौंका देने वाली जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने अपने देश की क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अगली बार असली ‘मिस्टर बीन’ भेजना। तीखा हमला होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट का जवाब दिया है।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति Emmerson Mnangagwa ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने मजाकिया बयान से पाक पर निशाना भी साधा। उन्होंने लिखा, “जिम्बाब्वे की टीम ने क्या जीत दर्ज की। पाक पर हमला करते हुए उन्होंने लिखा- अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजें।

पाकिस्तानी पीएम बोले- आपकी टीम ने अच्छा खेला लेकिन हम वापसी करेंगे
दूसरी ओर पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों में हमेशा वापसी करने की एक अजीब आदत है। शहबाज ने इसी के साथ लिखा कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को बधाई। आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला।

क्या है मिस्टर बीन विवाद
दरअसल बीते दिन पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच से पहले मिस्टर बीन विवाद खूब चर्चा में आया। सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे के फैंस ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के एक कार्यक्रम में नकली मिस्टर बीन (Fake Mr Bean) को भेज दिया था। फैन ने इसी के साथ कहा कि जल्द ही इस बात का बदला उनकी टीम पाक की टीम को हराकर लेगी। हालांकि, कल हुए मैच में कुछ हुआ भी ऐसा ही, जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर ऐतिहासित जीत दर्ज की। जिसके बाद पाक टीम का सेमिफाइनल तक पहुंचना अब बेहद मुश्किल हो गया है।

नकली मिस्टर बीन की तस्वीरें वायरल
बता दें कि मिस्टर बीन विवाद में यह दावा किया गया था कि पाकिस्तान के कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद जिम्बाब्वे जो मिस्टर बीन के असली अभिनेता रोवन एटकिंसन को कापी करते हैं उनको जिम्बाब्वे के एक कार्यक्रम में भेजा था। दावा है कि उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे की यात्रा की थी और वे असली मिस्टर बीन बनकर सामने आए थे। अब सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है।

BCCI का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए मैच फीस समान, जय शाह ने दी जानकारी

LIVE TV