आवासों की समय से आपूर्ति करना हर डेवलपर की जिम्मेदारी : सीएम योगी

आवासों की आपूर्तिलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में कहा कि उपभोक्ताओं को नियत समय से आवासों की आपूर्ति करना किसी भी डेवलपर की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने आवासों की समय से आपूर्ती करने के लिए रियल एस्टेट डेवलपर केडब्ल्यू ग्रुप को सम्मानित किया है।

यह भी पढ़ें:- बेटे के जन्मदिन पर खरीद कर लाये गुब्बारे, फुलाया तो लिखा मिला ‘I Love Pakistan’

‘उत्तर प्रदेश प्रगति एवं चुनौतियां’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “रियल एस्टेट के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को नियत समय में आवास निर्मित कर उनकी आपूर्ति करना किसी भी डेवलपर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का उचित निर्वाह करने पर ही रियल एस्टेट सेक्टर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है।”

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के बाद केडब्ल्यू ग्रुप की अध्यक्ष सविता केसरवानी और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार जैन को राज्य में रियल एस्टेट एवं आवासों के त्वरित समग्र विकास में योगदान देने के लिए और उपभोक्ताओं को तय समय में आवास निर्मित कर आपूर्ति करने के लिए सम्मानित किया।

केडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार जैन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान केडब्ल्यू ग्रुप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे हमें अपनी गुणवत्ता को बनाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को उनके सपनों के घरों के निर्माण एवं आपूर्ति में सतत कार्यरत रहने की प्रेरणा मिलती रहेगी।”

यह भी पढ़ें:-विदेशियों के साथ हो रही छेड़छाड़ , कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में लोगों के खुद के घर का सपना साकार करने में अपना योगदान देते हुए केडब्ल्यू ग्रुप ने गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन, एनएच-58, गाजियाबाद में अपनी भव्य, विशाल एवं बहुमंजिली रिहाईशी परियोजना केडब्ल्यू सृष्टि फेज-1 को समय पर पूरा डिलिवर किया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV