शादियों के सीजन में बढ़ रही हनीमून पैकेज की डिमांड, कम बजट में होगी पूरी सैर  

आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग जिंदगी के सफर को शुरू करने से पहले एक-दूसरे को जानने के लिए हनीमून मनाने जाते हैं. शादी के इस सीजन में हनीमून टूर पैकेज की डिमांड भी काफी बढ़ गई है.

हनीमून

अक्सर लोग हनीमून के लिए फॉरेन डेस्टिनेशन का चुनाव करते हैं. लेकिन कम बजट में भी देश की इन जगहों की सैर कर सकते हैं. देश में ऐसे कई लोकेशन हैं, जो हनीमून के हिसाब से परफेक्ट प्लेस हैं. जहां पर आप आसानी से 7000 -10000 रुपए में 2-3 दिन आप रह सकते है. इसके अलावा ट्रेन और एयरफेयर की लागत अलग से पड़ेगी.

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

मानसून के समय में घूमने के लिए अच्छी जगह है. जुलाई में डलहौजी में कम बारिश होती है इसलिए यहां अच्छा मौसम रहता है. हनीमून कपल के घूमने के लिए बेस्ट जगह है. इस पैकेज में आने-जाने की कॉस्ट शामिल नहीं है. लेकिन यहां ट्रेन और वॉल्वो बस के जरिए आसानी से जाया जा सकता है. वॉल्वो या ट्रेन से जाने में करीब 5,000 रुपए आने-जाने का खर्च आएगा. ट्रेन से जाने पर डलहौजी के सबसे पास पठानकोट स्टेशन है. वहां से डलहौजी जाने के लिए टैक्सी करनी होगी.

पैकेज – 2 रात 3 दिन

कीमत – 15,000 रुपए

क्या है शामिल – ट्रेन और टैक्सी का किराया, होटल में ठहरना, ब्रेकफास्ट

मनाली, हिमाचल प्रदेश

यहां नॉर्थ इंडिया से ज्यादातर कपल अपने हनीमून पर जाते हैं. मनाली के लिए ट्रेन और बसें दोनों चलती हैं. ट्रेन से जाने पर कालका जी रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करना होगा. उसके बाद बस या टैक्सी से मनाली जाया जा सकता है. यहां कपल का 2 रात 3 दिन का पैकेज 15,000 रुपए में मिल जाएगा, जिसमें होटल और ब्रेकफास्ट शामिल होगा.

पैकेज – 2 रात 3 दिन

कीमत – 15,000 रुपए

क्या है शामिल – होटल में ठहरना, ब्रेकफास्ट

 

 

 

 

LIVE TV