आपको पलक झपकते ही अरिजीत सिंह बना देगा ये घरेलू नुस्खा

किसी की भी पर्सनैलिटी में उसकी आवाज़ को बहुत तवज्जों दी जाती है। हो भी क्यों न। आखिर आवाज़ व्यक्तित्व में चार चांद जो लगा देती है। वैसे तो सभी की दिली ख्वाहिश होती है कि सभी लोग उसकी आवाज़ को सुनकर आकर्षित हों। ख़ासतौर पर गायकों में इस बात की होड़ देखने को मिल ही जाती है। वैसे भी कौन नहीं चाहता कि उसकी आवाज के दीवाने सभी हों।सुरीली आवाज़ के

हमारी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ऐसे कई सिंगर हैं जिनकी आवाज काफी मीठी और सुरीली है। ऐसे में अद्भुत आवाज के धनी कई गायक हैं लेकिन अरिजीत सिंह का नाम हमारी जुबां पर ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता।

एक के बाद एक हिट गाने देने वाले गायक की आवाज भला इतनी साफ और मधुर है कि उन्हें सुने बिना रहा ही नहीं जाता। सुरीली आवाज तो हमें भगवान देते हैं. लेकिन उसे निखारने की जिम्‍मेदारी खुद की होती है। साफ, मीठी और सुरीली आवाज हर किसी को इंप्रेस करती है।

आवाज़ में अगर भारीपन और बेसुरापन है तो आप चाह कर भी किसी को इंप्रेस नहीं कर पाएंगे। लेकिन आज हम लाए हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खे जिसकी मदद से आपकी आवाज को सुरीला बना सकते हैं। आइये जानते हैं…

सुरीली आवाज़ के लिए मुलेठी है कारगर
मुलेठी की लकड़ी आपको आसानी से बाजार में उपलब्‍ध हो जाएगी। मुलेठी की लकड़ी को आपको दिन में तीन से चार बार चबाना होगा। चबाते वक्‍त आपके मुंह में जो लार बनेगी उसे धीरे धीरे गले के नीचे उतारना होगा। इससे गले में जमा कफ या इंफेक्‍शन ठीक होगा और गला साफ हो जाएगा।

कालीमिर्च, शहद और अदरक

1 चम्‍मच शहद में 2 से 3 बूंद अदरक का रस और चुटकीभर काली मिर्च मिला कर मुंह में रखना है। इसे एक बार में ना निगलते हुए धीरे धीरे गले के नीचे उतारना है। इस नुस्‍खे का प्रयोग कम से कम 15 दिनों तक करें और अपनी आवाज़ में फर्क देंखे।

नींबू और शहद का सेवन करें

नींबू और शहद दोनों ही चीजें गले को साफ रखने में मदद करते हैं। ठंडे पानी में या फिर चाय में नींबू और 1 टीस्‍पून शहद मिला कर पीने से गले में जमा हुआ कफ साफ हो जाता है। इसके साथ ही गले में अगर दर्द है तो वह भी ठीक हो जाता है।

ॐ का नियमित जाप करें

क्‍या आप जानते हैं कि जो व्‍यक्‍ती हर दिन 10 मिनट के लिये ओम मंत्र का जाप करता है, उसकी आवाज़ हमेशा सुरीली बनी रहती है। ओम मंत्र का जाप करने से आवाज़ में कम्‍पन आती है जिससे आवाज को खुल के बाहर आती है।

गला हमेशा गीला रखें

गर्मी हो चाहे सर्दी, अपने गले को कभी भी सूखने ना दें। इसका मतलब है कि समय-समय पर पानी या फिर कुछ न कुछ पेय पदार्थ पीते रहें जिससे आपकी Vocal Cords हमेशा चिकनी बनी रहे।

LIVE TV