गृहमंत्री ने किया एनआईए मुख्यालय का उद्घाटन, आतंक के खिलाफ किया ऐलान-ए-जंग

केंद्रीय गृहमंत्रीनई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आतंकवाद को सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जल्दी ही देश में संचालित आतंकवादी संगठनों को विदेशों से हो रहे वित्तपोषण पर शिकंजा कसेगा।

राजनाथ ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि एनआईए आतंकवाद वित्तपोषण रोकने में आंशिक रूप से सफल रहा है, लेकिन मैं कहूंगा कि एनआईए देश में संचालित आतंकवादियों के वित्तपोषण पर पूरी तरह से शिकंजा कस लेगा।”

केंद्रीय गृहमंत्री का ऐलान

राजनाथ ने लोधी रोड पर एनआईए के मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा, “एनआईए आतंकवादियों के मानसिक संबल को तोड़कर रख देगी।”

एनआईए ने केरल आतंकी शिविर मामले में शख्स को गिरफ्तार किया

उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियां विकास में बाधक हैं।

उन्होंने 2008 में एनआईए के गठन के बाद बीते साढ़े आठ वर्षो में अपनी विश्वसनीयता साबित करने के लिए इसके कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनआईए की दोषसिद्धि दर 90 फीसदी से अधिक है।

विजयन का अमित शाह पर जवाबी हमला

राजनाथ सिंह ने जाली मुद्रा की समस्या से निपटने में भी एनआईए की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जाली नोट आतंकवाद के लिए ऑक्सीजन का काम करते हैं।

LIVE TV