संगम तट पर पवित्र माघ मेले का आगाज, कपकपाती ठण्ड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर पवित्र माघ मेले का आगाज हो चुका है। प्रयागराज और पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार से माघ मेले की शुरुआत हो रही है और पौष पूर्णिमा के स्नान के लिए स्नान घाट पूरी तरह से तैयार है। बताया जा रहा है कि, ब्रह्मुहूर्त से ही स्नान घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ है, जो लगातार जारी है। मेला क्षेत्र में बनाए गए सभी 14 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिल रहा है। जहां हर कोई पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। वहीं इस बार पौष पूर्णिमा पर्व पर इंद्र योग, ब्रह्म योग के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग का मिलन हो रहा है, जिसके चलते त्रिवेणी संगम तट पर स्नान के साथ साथ दान का महत्व बेहद फलदायी हो गया है।

पूर्णिमा का स्नान सुबह से ही शुरू हो गया है। पौष पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने लिए मोक्ष की कामना करते हैं। माघ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा मेला है, जिसकी विशेषता ‘कल्पवास’ है. श्रद्धालु यहां एक महीने तक रहकर स्नान, दान, जप, सत्संग करते हैं। इसके लिए गंगा किनारे अस्थायी टेंट बनाए गए हैं। इसी के मद्देनजर मेला एसएसपी राजीव नारायण मिश्र ने भोर में ही डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीम के साथ स्नान घाटों का निरीक्षण किया। माघ मेले को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यही वजह है कि माघ मेले की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाए।

सुरक्षा के मद्देनजर माघ मेले में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है। स्नान घाटों पर भी पुलिस और एसडीआरएफ तैनात है और इंटेलिजेंस यूनिट भी मेले पर नजर रखेगी। माघ मेले की सुरक्षा में लगभग 5000 पुलिस फोर्स लगाई गई है। इसी के साथ पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी गई है।

WeatherUpdate: ठंड का कहर चरम पर, 1.8 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान

LIVE TV