हॉकी यूथ ओलम्पिक (5 ए साइड हॉकी) : महिला टीम भी सेमीफाइनल में

ब्यूनस आयर्स| भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक के 5 ए साइड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम-4 में कदम रखा। भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में एक गोल जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे।
हॉकी यूथ ओलम्पिक (5 ए साइड हॉकी) : महिला टीम भी सेमीफाइनल में
भारत के लिए लालरेमसियामी ने 10वें, टेटे सलीमा ने 14वें और बलजीत कौर ने 14वें मिनट में गोल किए।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 9 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की
महिला टीम से पहले भारतीय पुरुष टीम भी पोलैंड की पुरुष टीम को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

LIVE TV