एचडब्ल्यूएल फाइनल्स : क्वार्टर फाइनल में आज बेल्जियम से भिड़ेगा भारत

भुवनेश्वर| हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल्स में कलिंगा स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बुधवार को बेल्जियम से होगा। भारत के खाते में तीन मैचों से सिर्फ एक अंक हैं। वह पूल-बी में चौथे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

हॉकी वल्र्ड लीग का हाल

भारत ने अपने पहले मैच में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया था।

दूसरे मैच में उसे इंग्लैंड से कड़े मुकाबले में 3-2 से हार मिली थी। तीसरे मैच में जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया था।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने फिर पहने मास्क, लकमल ने मैदान में की उल्टी

वहीं, बेल्जियम ग्रुप-बी से अपारजित रहते हुए क्वार्टर फाइनल में आ रही है। उसने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से मात दी थी। दूसरे मैच में उसने स्पेन को 5-0 से शिकस्त दी थी। तीसरे मैच में उसने नीदरलैंड्स को 3-0 से मात दी थी।

बेलज्यिम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मेजबानों के सामने बड़ी चुनौती है। एशियाई चैम्पियन को इस मैच में अपने बीते प्रदर्शन से बाहर निकलते हुए नई शुरुआत करनी होगी।

टी-20 टीम में 3 नए चेहरे, बुमराह को मिली टेस्ट टीम में जगह

वहीं बुधवार को पहले क्वार्टर फाइनल में स्पेन का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

टूनार्मेंट के गुरुवार को खेले जाने वाले अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में इंग्लैंड की टीम अर्जेंटीना के सामने होगी। वहीं जर्मनी का सामना नीदरलैंड्स से होगा।

LIVE TV