देश से कांग्रेस के खात्मे को मिला बल, हिमाचल के मंत्री ने थामा बीजेपी का दामन

हिमाचलनई दिल्ली। हिमाचल के मौजूदा मंत्री ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। अनिल शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं।

शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा ”हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर मैं भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।” अनिल शर्मा का सांसद अनुराग ठाकुर ने बीजेपी में स्वागत किया है। ठाकुर ने ट्वीट करके शर्मा का स्वागत किया।

विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस में बिखराव की स्थिति बन गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुछ रिश्तेदार बीजेपी में शामिल हो गए थे।

क्लियरट्रिप ने यात्रियों की दिवाली बनाई ब्लॉकबस्टर, बेफिक्र होकर करें सफर

केन्द्रीय हिंदी संस्थान भर्ती: लोअर डिवीजन क्लर्क के साथ अन्य पदों पर करें आवेदन

LIVE TV