‘तानाशाह’ की मौजूदगी में उच्च तकनीक से हुआ लैस हथियार का परीक्षण

सियोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने अमेरिका से हुए कोरियाई महाद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के समझौते के बीच हाल ही में विकसित किए गए एक उच्च तकनीक से लैस हथियार के परीक्षण का मुआयना किया।

fddthdh

प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, ‘कोरियन सेंट्रल ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन’ ने कहा कि किम ने एक राष्ट्रीय रक्षा संस्थान में परीक्षण स्थल का दौरा कर नई तकनीक से लैस अज्ञात हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, “हमारी पार्टी के स्फूर्तिवान नेतृत्व में विकसित किए गए अत्याधुनिक हथियार से हमारी सीमाओं को पूर्ण सुरक्षा मिलने के साथ-साथ हमारी सेना की शक्ति बेहतर हुई है।”

इसके अनुसार, “उच्च तकनीक से लैस हथिायर का परीक्षण सफलतापूर्वक हो गया।”

मीडिया हाउस के अनुसार, किम ने वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। किम ने इस सफल परीक्षण को देश की राष्ट्रीय रक्षा क्षमता बढ़ाने वाला महान आविष्कार बताया।

‘हिन्दू कार्ड’ के सहारे ‘रानी’ को सत्ता पर काबिज़ कराने की तैयारी में BJP आलाकमान

किम ने कहा कि इस हथियार को बनाने की शुरुआत उनके पिता व उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग-इल ने की थी।

किम जोंग-उन के साथ सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के उपाध्यक्ष चाओ रयोंग-हाए, हथियार उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी री प्योंग-चोल और पार्टी की केंद्रीय समिति के उप निदेशक जो योंग थे।

कांग्रेस की दुखती नब्ज पर पीएम मोदी ने हाथ ही नहीं बल्कि पूरा पैर रख दिया है!

मीडिया ने हालांकि परीक्षण की तिथि का जिक्र नहीं किया। नवंबर 2017 के बाद उत्तर कोरियाई नेता द्वारा किसी परीक्षण का यह पहला निरीक्षण है। पिछले साल नवंबर में उन्होंने अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल हवासोंग-15 के परीक्षण को देखा था।

उनका यह दौरा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच इस वर्ष 12 जून को कोरियाई प्रायाद्वीप को पमरमाणु हथियारों को मुक्त करने के समझौते के बीच हुआ है।

LIVE TV