भ्रष्टाचार के खिलाफ High Court का सख्त ऐक्शन, महिला सेक्शन ऑफिसर बर्खास्त, ADJ सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद High Court ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेते हुए दो ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने पिछले 24 घंटे में दो बड़े कदम उठाए हैं। कमेटी ने जहां High Court में ही तैनात महिला सेक्शन ऑफिसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है, वहीं प्रयागराज के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज को सस्पेंड कर आधी रात को उनका चेंबर सील करा दिया। हाईकोर्ट की इन दो कार्रवाइयों से न्यायिक जगत में हड़कंप मचा हुआ है।

ताकि लोगो का भरोसा रहे कायम

24 घंटे के अंदर हुई इन दो बड़ी कार्रवाइयों से न्यायपालिका में हड़कंप मचा हुआ है, इन कार्रवाइयों के पीछे हाईकोर्ट (Hight Court) को यह सख्त संदेश देना था कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा बना हुआ है और भ्रष्टाचार के आरोप लगने से यह भरोसा टूटता है । ऐसे में इस तरह की कार्रवाई बेहद जरूरी होती है। इस तरह की सख्त कार्रवाई से न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा पहले की तरह ही कायम रहेगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील विजय चंद्र श्रीवास्तव और महिला वकील सुनीता शर्मा का कहना है कि हाईकोर्ट का यह कदम स्वागत के लायक है। वीसी श्रीवास्तव और सुनीता शर्मा के मुताबिक ऐसे कदमों से न्यायपालिका के प्रति लोगों का सम्मान और विश्वास दोनों बढ़ता है। आगे भी इस तरह के ही सख्त कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

यूपी में फिर हो सकती है झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल ?

LIVE TV