…तो रानी मुखर्जी ले रहीं हॉलीवुड की ‘हिचकी’
मुंबई। रानी मुखर्जी ने लंबे अर्से बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। इससे पहले वह साल 2014 की फिल्म मर्दानी में नजर आई थीं। बीते 3 सालों से फैंस को रानी की कमी खल रही थी। रानी को प्यार और पसंद करने वालों के लिए कोई भी ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जो उनकी जगह ले सके।
रानी भी इस बात को बखूबी समझती हैं इसलिए उन्होंने भी पर्दे पर कमबैक करने का फैसला लिया है। पर्दे पर रानी फिल्म ‘हिचकी’ से कमबैक कर रही हैं। बीते दिन यश राज फिल्म्स और रानी ने हिचकी का ट्रेलर अचानक लॉन्च कर सबको चौंका दिया था। वैसे तो पहले हिचकी का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ थिएटर में रिलीज होने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रानी के फैंस के लिए ये बात मायने नहीं रखती कि ट्रेलर कब और कैसे लॉन्च हुआ है। फैंस तो इस बात में ही खुश है कि रानी पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। लेकिन ट्रेलर ने फैंस को कुछ नया नहीं दिखाया।
कमबैक कर रही सबकी चहेती रानी कॉपी कैट बनकर वापसी कर रही हैं। असल में हिचकी का ट्रेलर एक हॉलीवुड फिल्म की याद दिला रहा है। ट्रेलर के मुताबिक हिचकी की कहानी काफी हद तक हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ द क्लास’ से मेल खाती है।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी कुमार की फिल्म को लेकर बिल गेट्स ने किया ऐसा ट्वीट, मच गया तहलका
दोनों ही फिल्मों में लीड किरदार को टीचर बनने की चाहत है। लेकिन अपनी कमी की वजह से उन्हें कई स्कूल में इंटरव्यू के दौरान ही रिजेक्ट कर दिया जाता है। ‘हिचकी’ और ‘फ्रंट ऑफ द क्लास’ के ट्रेलर में जो अंतर नजर आया वो है कि इसमें रानी को हिचकी की वजह से बोलने में तकलीफ होती है। वहीं हॉलीवुड फिल्म में लीड एक्टर को ऐसी बीमारी होती है जिसमें वह अलग अलग तरह की आवाज निकालने लगता है।
यह भी पढ़ें: टीजर में दिखा देवसेना का भयंकर अवतार, हाथ में हथौड़ा और खून ही खून
वैसे बॉलीवुड में रानी कोई इकलौती एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने ऐसा कुछ किया है। इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों की कहानी, पोस्टर और क्लाईमैक्स सीन में हॉलीवुड फिल्मों की नकल की जा चुकी है।
इस बात को नजरअंदाज कर दें तो, रानी के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर में रानी की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म हिचकी पर्दे पर 23 फरवरी 2018 को रिलीज होगी।