मर्दानी को पछाड़ ‘हिचकी’ हुई आगे, चालू है बम्‍पर कमाई

मुंबई। चार साल बाद ही सही पर रानी मुखर्जी के कमबैक ने आज के समय की एक्‍ट्रेस को सचेत कर दिया है। हि‍चकी से हुई रानी की वापसी ने बॉलीवुड को पुराने दिनों की याद दिला दी है। ओपोजिट में चाहे कितनी ही स्‍ट्रॉन्‍ग फिल्म रिलीज हुईं पर रानी की हिचकी के कदम नहीं डगमगए। कमाई के मामले में हिचकी ने रानी की ही पिछली फिल्‍म को मात दे दी है।

23 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्‍म बिना रुके कमाई करती जा रही है। रेड और बागी 2 जैसी फिल्मों की रिलीज से भी इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिस रफ्तार से फिल्म ने कमाई करनी शुरू की थी अभी भी इसकी वही रफ्तार बरकरार है।

हिचकी ने बिजनेस के मामले में उनकी ही पिछली रिलीज ‘मर्दानी’ को मात दे दी है। हिचकी ने मर्दानी का लाइफटाइम बिजनेस क्रॉस कर लिया है। 2014 में रिलीज हुई मर्दानी ने जहां 35.82 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं हिचकी ने अभी तक 36.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।

20 करोड़ के बजट में बनी हिचकी ने पहले ही अपने डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूकजिक राइट्स लागत वसूल कर ली थी।

यश राज फिल्‍म्स द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्म में रानी एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी से पीडि़त है। फिल्‍म में उनके किरदार का नाम नैना है। नैना को टीचिंग करना बेहद पसंद होता है वह उसे अपने करियर की तरह देखती है पर बीमारी की वजह से उसे कहीं नौकरी नहीं मिल पाती है।

यह भी पढ़ें: जॉन पर गिरा ‘परमाणु’, को-प्रोड्यूसर ने दर्ज कराई एफआईआर

बहुत ही मुश्‍किलों के बाद नैना को एक स्‍कूल में बतौर टीचर रख लिया जाता है। उसके बाद भी उनका स्‍ट्रगल खत्‍म नहीं होता है।

LIVE TV