जॉन पर गिरा ‘परमाणु’, को-प्रोड्यूसर ने दर्ज कराई एफआईआर

मुंबई। जॉन अब्राहम के फैंस लंबे समय से उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘परमाणु’ का इंतजार कर रहे हैं। इंतजार का आलम यह है कि अबतक परमाणु की रिलीज कई बार टल चुकी है। फिल्म के आने का तो पता नहीं पर जॉन जरूर मुसीबत में पड़ गए हैं। ये मुसीबत कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि कानूनी है। जॉन के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।

जॉन के खिलाफ य‍ह FIR उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु’ की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने दर्ज कराया है। प्रेरणा ने उनपर धोखाधड़ी के अलावा और भी कई आरोप लगाए हैं।

कुछ समय पहले ही जॉन अब्राहम ने परमाणु की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्शन हाउस क्रिआर्ज से अपना एग्रीमेंट रद्द किया था। अब प्रेरणा ने उन्‍हें लंबा चौड़ा नोटिस भेज दिया है। प्रेरणा के मुताबिक जॉन के उन्‍हें धोखा दिया है। जैसे ही उन्‍हें पैसे मिल गए उन्‍होंने काम अधूरा छोड़ दिया।

उन्‍होंने बताया ‘हम जल्‍द कोर्ट जाएंगे। यदि वे सही हैं तो जीत उनकी होगी। जॉन को अपना पैसा मिल गया है और वो अब समय बर्बाद कर रहे हैं। हम जॉन से बात करना चाहते हैं, लेकिन वे संपर्क में नहीं आ रहे। उन्‍होंने प्रोफिट का 50 परसेंट लेकर क्रिअर्ज को लूटा है। हम लड़ेंगे और अपनी फिल्‍म वापस लेंगे।’

यह भी पढ़ें: फिर दुनिया देखेगी रणबीर और दीपिका का तमाशा

खबरों के मुताबिक, जॉन और प्रेरणा के बीच हुए करारके तहत 35 करोड़ के बजट में से 30 करोड़ रुपए चुका दिए हैं जिसमें 10 करोड़ रुपए जॉन की फीस और बाकी प्रोडक्शन कॉस्ट शामिल है। इसके तहत जॉन को एग्रीमेंट डेट तक प्रोडक्शन करके देना था। इसके बाद दोनों पार्टी इसे प्रमोट और रिलीज करती।

लंबे समय से टल रही इस फिल्‍म को अभी तक डेट नहीं मिल पाई है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 4 मई को आ सकती है।

LIVE TV