Health Alert! सिगरेट से ज्यादा अगरबत्ती का धुआं सेहत के लिए है हानिकारक

भारतीय घरों में हर धार्मिक कामों में धूपबत्‍ती या अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगरबत्ती की सुगंध बहुत ज्यादा मीठी होती है और मन को सुकून पहुंचाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगरबत्ती का धुआं सेहत के लिए कितना हानिकारक साबित हो सकता है। जी हां, हाल ही में चीन में हुए रिसर्च में बताया गया है कि अगरबत्ती का धुआं सिगरेट के धुएं से भी ज्यादा खतरनाक है। इसमें पाए जाने वाले पॉलीएरोमैटिक हाइड्रोकार्बन अस्थमा, कैंसर, सरदर्द और खांसी जैसी कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकते है।

Health Alert! सिगरेट से ज्यादा अगरबत्ती का धुआं सेहत के लिए है हानिकारक

अगरबत्ती और सिगरेट

चीनी रिसर्च के अनुसार, सिगरेट की तुलना में अगबत्ती के धुएं में ज्यादा खतरनाक रसायन होते हैं। इस धुंए में छोटे-छोटे पार्टिकल मौजूद होते हैं जो हवा में मिलते जाते हैं। सुगंधित अगरबत्तियों से निकलने वाले इन जहरीले कणों में कुछ ऐसे प्रकार के विषैले पदार्थ होते हैं जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं।

आज एनडीए की बैठक में जोर पर रहेगी सियासी हलचल, चुना जाएगा संसदीय दल का नेता

अगरबत्ती के धुएं के नुकसान:

कैंसर का खतरा

हाल ही में हुई रिसर्च में ये सामने आया है कि अगरबत्ती से निकलने वाले धुंए में म्युटेजेनिक, जीनोटॉक्सिक और साइटोटॉक्सिक जैसे कुछ टोक्सिन तत्त्व होते हैं जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही ज्यादा समय तक इसका धुआं शरीर में जाने से रेस्पिरेटरी कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है।

सांस नली में जलन

अगरबत्तियों से निकलने वाला धुआं फेफड़ों में फंस जाता है, जिससे इंफ्लेमेटरी रिएक्शन हो सकता है। चूंकि इसके धुएं के कणों में 64 यौगिक होते हैं इसलिए इससे सांस नली में जलन पैदा हो सकती है।

अस्थमा की समस्या

इसमें मौजूद नाइट्रोजन और सल्फर डाईऑक्साइड गैस सेहत के लिए हानिकारक होती है। इससे सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्थमा की समस्या भी हो सकती है।

फेफड़े की बीमारी

अगरबत्ती के धुएं से निकलने वाली कार्बनमोनो ऑक्साइड शरीर में जाकर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है। इसके वजह से फेफड़ों के रोग के साथ जुकाम और कफ की समस्या भी हो जाती है।

हार्ट अटैक का खतरा

इसके धुएं में लगातार सांस लेने से दिल की कोशिकाएं सिकुड़ने लगती है। लगातार ऐसा होने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

माउंट एवरेस्ट से लौटते समय दो और भारतीयों ने गंवाई जान, इस सीजन में देश के कुल आठ लोगों की गई जान

आंखो के लिए खतरनाक

अगरबत्ती के धुएं में मौजूद हानिकारक केमिलक आपकी आँखों को नुकसान पौंचा सकते हैं। आंखों में खुजली, जलन और स्किन एलर्जी का कारण बन सकते है। इसके धुएं के कारण आंखों की रोशनी खराब होने का डर भी रहता है।

LIVE TV