ये रेलवे स्टेशन हैं हॉन्टेड, कहीं भूतों का साया तो कहीं आत्माओं का कहर

कहा जाता है कि आत्माएं आज भी कहीं न कहीं है। कुछ अच्छी आत्माएं होती है तो कुछ बुरी। अपनी जिंदगी से परेशान होकर कुछ लोग ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर लेते हैं। लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। इनकी असल कहानी तो मरने के बाद शुरू होती है। कहते है ये आत्माएं अपनी इच्छाओं को पाने के लिए इधर-उधर भटकती ही रहती है। आज हम आपको विश्व के सबसे भूतिया रेलवे स्टेशनों से रूबरू कराएंगे।

आत्माएं

रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन, भारत

कोलकत्ता का ये रेलवे स्टेशन सबसे पुराना है। यहां के रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन के बारे में ये माना जाता है कि यहां किसी भूत का साय़ा है। यहां किसी की आत्मा अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए घूमती है। हर रात 10 बजे जब आखिरी मेट्रो यहां से गुजरती है तो यहां किसी के होने का अहसास होता है।

बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, भारत

बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन पुरुलिया से 50 किमी की दूरी पर स्थित है। साल 1967 में एक स्टेशन कर्मचारी ने यहां एक महिला को सफ़ेद साड़ी में देखा जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। तब इस रेलवे स्टेशन को बंद करा दिया गया था। बाद में ममता बनर्जी ने सन 2009 में इस रेलवे स्टेशन को फिर से खुलवाया। उसके बाद भी यहा कई हादसे हुए जिससे आज भी लोग वहां जाने से डरते हैं।

द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, भारत

नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कॉल सेंटर के लोगों की शिकायत है कि इस इलाके मे लोगों को थप्पड़ पड़ते हैं। साथ ही वे बताते हैं कि उनके कैब के आगे एक औरत आ जाती है जो तेज़ रफ्तार से आगे-आगे दौड़ने के बाद गायब हो जाती है।

काओबाओ रोड रेलवे स्टेशन,चीन

यह दुनिया का सबसे भूतिया स्टेशन है जो शंघाई के रेलवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड पर बना है। यहां कभी ट्रेन खराब हो जाती है तो कभी रात में भूत का साया भी दिखता है। कहा जाता है कि यहां कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। लोगों का मानना है कि यहां से गुजरने वाली ट्रेन का कभी कोई हादसा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है।

एडीसकोम्बी रेलवे स्टेशन, इंग्लैंड

अब यह रेलवे स्टेशन नहीं है। सन 2001 में इसे गिरा दिया गया था। यहां एक ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई थी। जिसके बाद से उसका वहां देखा गया।

कोनोली रेलवे स्टेशन, आयरलैंड

इस स्टेशन को द्वितीय विश्वयुद्ध के समय नष्ट कर दिया गया था। 2011 में जब इसे फिर से बनाया गया तो यहां सैनिकों के भूत दिखने लगे। इसके बाद स्टेशन को बंद कर दिया गया।

यूनियन स्टेशन, फ़ीनिक्स, अमेरिका

यह दुनिया के सबसे भूतिया स्टेशन में एक है। इस स्टेशन को 1995 में बंद कर दिया गया था। यहां पर रहने वाले भूत को लोग फ्रेड कहकर पुकारते हैं।

मैक्वेरी फील्ड्स रेलवे स्टेशन, ऑस्ट्रेलिया

यहां के लोगों ने खून से लथपथ एक लड़की को यहां काफी बार देखा है। वो हमेशा चिल्लाती रहती है। उसकी चीखे धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।

बी शान एमआरटी स्टेशन, सिंगापुर

इस रेलवे स्टेशन को सन 1987 में शान टेंग की कब्र पर बनवाया गया था। जिस वजह से यहां अक्सर भूत के होने का अहसास किया गया है। भूत के डर से लोगों ने यहां आना- जाना बंद कर दिया है।

LIVE TV