प्रिंस हैरी की शादी का जश्न होगा खास, मुंबई के डब्बावाले देंगे ये शानदार गिफ्ट

मुंबईः प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की शादी कल 19 मई को होने वाली है. इस शादी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. पूरा वर्ल्ड इस शादी को जश्न के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है तो भला इंडिया पीछे कैसे रहने वाला है. इस शादी के सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए मुंबई के डब्बावाले एक स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी में लगे हुए हैं.

मुंबई के डब्बावाले

हैरी और मेगन विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में शादी करेंगे. डब्बालावा ब्रिटेन के शाही परिवार के साथ अपना खास कनेक्शन मानते हैं. इस शादी को लेकर डब्बावाला के 5 हजार लोग खास तैयारियां कर रहे हैं.

इन लोगों ने रॉयल कपल को मराठी शादी का जोड़ा देंगे, जिसके लिए उन्होंने खरीददारी भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस खास मौके पर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, वाडिया हॉस्पिटल और केइएम हॉस्पिटल में मिठाई बांटने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ेंः मेगन की रॉयल शादी में शामिल नहीं होंगे पापा थॉमस मार्कल

मुंबई के डब्बेवालों के लिए हैरी उनके दोस्त प्रिंस चार्ल्स के बेटे हैं. प्रिंस चार्ल्स ने डब्बावालों को अपनी शादी में इनवाइट किया था. शाही परिवार से मिले सम्मान के बाद यह वर्ग रॉयल फैमिली से खास जुड़ाव महसूस करने लगा.

इसी वजह से डब्बावाला हैरी की शादी के जश्न में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

LIVE TV