रामनगर की सीट को लेकर लग सकता है हरीश रावत को झटका,क्या शीर्ष नेतृत्व बदल देगा सीट?

अभिनव त्रिपाठी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट बदल सकती है। यह खबर आते ही प्रदेश भर के सियासी गलियारों में हलचल मच चुकी है। जानकारों ने मीडिया को बताया कि इस सीट को लेकर रावत के खिलाफ कांग्रेस में काफी असन्तोष है जिसकी वजह से पार्टी उनकी सीट बदल सकती है। अगर हम रावत की बात करें तो यह सीट लेकर वो काफी आश्वस्त दिख रहे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह लिखा कि वो इस सीट पर 28 तारीख को नामांकन करेंगे।

आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से जारी हुई दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कैंपेन के अध्यक्ष रावत को इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। जिसके कुछ ही देर बाद उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह औऱ उनके समर्थकों की तरफ से इसका विरोध होना शुरू हो गया। रणजीत के समर्थकों ने रावत के खिलाफ चुनाव में उतरने का एलान भी कर दिया था। दूसरी लिस्ट निकलते ही कई सीट को लेकर विरोध देखा गया जिसके चलते कांग्रेस कई प्रत्याशियों की सीट बदलने पे विचार कर रही है।

कहाँ से लड़ सकते है हरीश रावत
हरीश रावत किस सीट से प्रत्याशी होंगे इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है। पार्टी के अंदर कालाढूंगी,लालकुआं या हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ने को लेकर उनके नाम की चर्चा है। इसके अलावा पार्टी कई और उम्मीदवारों की सीट बदलने के बारे में सोच रही है। आपको बता दें हरीश रावत ने 27 और 28 जनवरी को नामांकन भरने और पदयात्रा निकालने का एलान सोशल मीडिया पर कर चुके है ऐसे में हो सकता है की सीट आज बदल जाए।
रणजीत पर क्या बोले रावत ?
विधानसभा टिकट ने मिलने की वजह से नाखुश रणजीत को लेकर रावत ने कहा कि ‘छोटे भाई को बड़े भाई का स्नेह मना लेगा’
और अपने पुराने सलाहकार पर भरोसा जताकर कांग्रेस को 2022 का चुनाव जीतना है। जिसके लिए सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे ।

क्यों है नाराजगी और डैमेज कंट्रोल

इसके पहले रणजीत ने अपने बयान में बताया कि शीर्ष नेतृत्व के ईशारे पर ही मैं रामनगर को सीट पर अपनी जमीन तैयार किया था।
उन्होंने कहा कि पाँच साल तक जिस जमीन पर हमने फसल बोई उस पर कोई बुलडोजर चलाए ये हमें मंजूर नहीं है। इसके अलावा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने रणजीत को सल्ट सीट से चुनाव लड़ने को कहा जिस पर रणजीत ने कहा कि यह विकल्प के तौर पर है उनका मन केवल रामनगर की सीट पर लड़ने को लेकर अड़ा हुआ है।

LIVE TV