देश का पहला मॉडल रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपए और पार्किंग चार्ज 500 रूपए

भोपाल। आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसको पढ़ने के बाद आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। चलिए फिर शुरूआत करते हैं। और पहला सवाल आपसे से ही पूंछ लेते हैं। क्या आपने कभी अपनी दो पहिया गाड़ी पार्क करने के लिए 500 रूपये दिए हैं? चकरा गए न। तो पढ़िए पूरा माजरा।

देश का पहला मॉडल रेलवे स्टेशन

दरअसल, यह भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन की हकीकत है। इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है। इसके बाद से प्राइवेट कंपनी का बोलबाला है। और रेलवे स्टेशन पर कड़ी होने वाली गाड़ियों पर मनमाना चार्ज वसूल करने लग गई है।

वहीँ अब इस अवैध वसूली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को ज्ञापन सौंपा है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की मनमानी वसूली किसी भी तरह से जायज़ नहीं है। इसीलिए जारी की गई पार्किंग रेट लिस्ट पर दोबारा से विचार किया जाए।

ख़बरों के मुताबिक, भोपाल निवासी दो लोग कुछ दिनों के लिए बाहर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल स्टेशन पर ही खड़ी कर दी थी। जब दोनों लोग वापस आये तो कर्मचारियों से पार्किंग चार्ज का बिल थमाया जिसमें 480 रूपये लिखे हुए थे। इसको देखते ही दोनों के पाँव के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्हें भी समझ नहीं आया कि आखिर हमने बाइक ही पार्क की थी या हवाई जहाज़।

यह भी पढ़ें:- राज्यसभा में बोले शाह, ‘चाय वाले का बेटा पीएम बन सकता है तो पकौड़े वाले का बेटा…

वहीँ बाद में दोनों ही व्यक्तियों ने बताया कि पहले जब भी बाहर जाने के लिए दो दिनों के लिए बाइक खड़ी करते थे। तब 60 रूपये ही लगते थे।

6 गुना तक बढ़ गया है पार्किंग शुल्क

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का पार्किंग चार्ज एक या दो नहीं बल्कि 6 गुना तक बढ़ गया है। वहीँ हाल ही में रेलवे जीएमए गिरीश पिल्लई ने कहा था कि पार्किंग के बढे हुए रेट को जल्द से जल्द कर दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा था कि शुल्क सम्बंधित बातचीत कंपनी से जारी है।

वहीँ जानकारों का कहना है कि प्राइवेट कंपनी इसी तरह की मनमानी करती रहेगी तो वो दिन दूर नहीं जब किराये से ज्यादा पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। और पार्किंग के नाम पर ठेकेदार 500 रूपये तक की वसूली करेंगे।

इन रेट पर लगनी थी मुहर

पहली जनवरी को रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग के लिए न्यूनतम दो घंटे के चार्ज देने का प्रस्ताव आया था। इसमें कहा गया था कि अगर आप पूरा दिन यानी 24 घंटे तक पार्किंग में अपनी कार रखते हैं तो आपको सिर्फ 20 रूपये चुकाने होंगे। लेकिन इसपर कुछ ख़ास अमल नही किया गया।

उल्लेखनीय है कि तीन साल के अंदर लगभग 100 करोड़ की लागत से हबीबगंज रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- खाप पंचायत को सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया आईना, कहा- ‘मियां बीवी राजी तो दूर रहें ‘काजी’

मालूम हो कि हबीबगंज को देश का पहला आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने का गौरव भी मिला हुआ है। और यहीं से चलने वाली हबीबगंज-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस को देश की पहली आईएसओ सर्टिफाइड ट्रेन है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV