हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय, दूर होंगे कष्ट और मिलेगा विशेष फल

हनुमान जयंती पर उनकी पूजा करते समय अपना तन मन पूरी तरह स्वंच्छन कर लें. इसका मतलब है कि मांस या मदिरा इत्यादि का सेवन करके भूल से भी ना हो. पूजा के दौरान गलत विचारों भी मन में भटकने न दें. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों के आजमाने से कष्ट दूर होने के साथ विशेष फल मिलते हैं.

हनुमान जयंती

करें ये उपाय

सिंदूर असीम ऊर्जा का प्रतीक है. इससे जीवन में सकारात्म कता आती है. भगवान हनुमान को सिंदूर अर्पित किया जाता है. उनका चोला हर मंगलवार और शनिवार को बदला जाता है. इससे पहले उनकी प्रतिमा पर सिंदूर का लेप लगाया जाता है. ।हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने एवं मूर्ति का स्पर्श करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

हनुमान चालीसा का पाठ बेहद कल्याणकारी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसकी हर मनोकामना हनुमान जी पूरी करते हैं. शास्त्रों के अनुसार, जब आर्थिक संकट का सामना करना पड़े तो मन में हनुमान जी का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होता है.

हनुमान जी के मंदिर जाएं, उन्हें केसरी रंग का चोला चढ़ाएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं.

हनुमान जी के मंदिर में चमेली के तेल का दिया अर्पित करें और शनि देव के मंदिर में सरसों के तेल का दिया जलाएं.

हनुमान जी को लौंग लगे मीठे पान का भोग लगाएं.

सिर से 8 बार नारियल वारकर हनुमान जी के चरणों में रखें.

उड़द के दानों पर सिंदूर लगाकर हनुमान जी की प्रतिमा पर अर्पित करें.

5 देसी घी के रोटी का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है.

कोरोबार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए.

LIVE TV